नीला हुआ खाटू का आकाश । हो गयी गर्मी की शुरुआत।
वैसे तो गर्मी की शुरुआत
फरवरी के अन्त से ही
हो गयी थी। पर 18 तारीख
को खाटू मे दूसरी
बारीश (बूंदाबांदी) हुई।
खाटू मे शाम 5:07 बजे
से मौसम मे बदलाव हुआ
जिसमें आकाश नीला हो
गया यह मौसम परिवर्तन
का अच्छा सुचक है।
हालांकि मौसम पिछले
कई दिनों से बादलों से
अधिक बादलों के कारण
मौसम मे परिवर्तन में होता रहा था।
जिसमें कभी बादल
होते तो कभी आकाश
साफ होता थे।
यह खाटू की दूसरी बारीश है
और इसी बारिश कि तरह
खाटू की पहली बारिश हुई।
जिसमे केवल कुछ देर की
हल्की बूंदाबांदी हुई।
जबकि मौसम पूरी शाम
कम ठंड से ठिठुरन वाला था। :)
और इसी के चलते रात में
कुछ देर की बिजली
कटौती भी हुई।
।मौसम दिनांक।
18/3/17