सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंजु जी का
आगमन समय 11.30का था।
पर किसी अन्य कार्यों में समय लगने के कारण इसे 12.30 रख दिया।
फिर भी कार्यक्रम में 2 से 4 घंटे तक की देरी हुई
क्यूंकि मंजु जी के बिना कार्यक्रम की शुरुआत नहीं हो सकती थी।
हालांकि इस स्थिति में सभी को कई परेशानिया आई पर अपने मुख्य अतिथि के लिए इतना करना सब ने अपना फर्ज समझा।
इस कार्यक्रम में मंजु जी ने बालिकाओं व उनके विद्यालय के लिए कई योजनाएं व आर्थिक सहायता का एलान किया है
जिसमें बालिका विद्यालय को 12वी तक करने की भी योजना थी।
मंजु जी
व सभी ग्राम वासियों
को हार्दिक नमन बधाई
*सुविचार*
*सिर्फ दुनिया के सामने "जीतने" वाला ही "विजेता" नहीं होता।*
*किन "रिश्तों" के सामने कब और कहाँ पर "हारना" है, यह जानने वाला भी विजेता होता है।*
Badi Khatu
कार्यक्रम एवं वार्षिकोत्सव
राजकीय बालिका विद्यालय गौरव पथ समारोह एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम ।
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
EmoticonEmoticon