राजकीय बालिका विद्यालय गौरव पथ समारोह एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम ।

10:15


सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंजु जी का
आगमन समय 11.30का था।
पर किसी अन्य कार्यों में समय लगने के कारण इसे 12.30 रख दिया।

फिर भी कार्यक्रम में   2 से 4 घंटे तक की देरी हुई
क्यूंकि मंजु जी के बिना कार्यक्रम की शुरुआत नहीं हो सकती थी।

हालांकि इस स्थिति में सभी को कई परेशानिया आई पर अपने मुख्य अतिथि के लिए इतना करना सब ने अपना फर्ज समझा।




इस कार्यक्रम में मंजु जी ने बालिकाओं व उनके विद्यालय के लिए कई योजनाएं व आर्थिक सहायता का एलान किया है
जिसमें बालिका विद्यालय को 12वी तक करने की भी योजना थी।



               मंजु जी
व       सभी ग्राम वासियों
       को हार्दिक नमन बधाई


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »