Khatu k bori wale baba

09:27 Add Comment

जय श्री राम । बोरी
वाले बाबा की जय ।
मेरे गांव बड़ी खाटु मे वेसे तो बहुत प्रकार के संत है
। एक तो अंग्रेजी सतं भी है वो जब
आते है तो कौछ(kuch) 100,150 अंग्रेज भी साथ लाते है
। अब जब वो गाँव आते है तो तथाकथित गांव के राजनेताओ को
आर्थिक दृष्टि से संपन्न लोगो को उनसे मिलकर उनकी
चाटुकारिता करने मे बहुत आगे रहते है ।24 घंटे उनके पास
जी बाबा जी हा बाबा जी करते
हुए मिल जाएगे । जबकि वो अंग्रेजी बाबा उनको
सही तरीके से मुहॅ भी
नही लगता ओर लगाये भी क्यु जब
उसके पास सोने के अंडे देने वाले अंग्रेज साथ मे हो । ये तो
अंग्रेजी बाबा की कहानी ।
अब मिलिय बड़ी खाटु के एक देव रूपी संत
से सब से महान संतो मे से एक बोरी वाले
बाबाजी से ये हमेशा इन्ही कपड़ो मे
रहते है । सरदी गरमी कोई
भी मोसम हो । आम आदमी इस
तपती धूप मे एक दिन भी बिना कपड़ो के
नही रह सकता । इनका भोजन अगर
किसी ने प्यार से कह दिया तो जिम लेते है अन्यथा
किसी से भोजन मागते नही ।
कभी भी किसी से एक रुपया
दान का नही लेते । ओर अब जो इनके पास दो
बोरी देख रहो हो आप वो बोरी मे ये सब
घरो सै रोटी मांग के इनको भर कर अपने कंधे पर लाद
कर हमेशा जितनी रोटी मिलती
है जो बोरी मे आती है वो गोमाता को खिलाने
का कार्य करते है ।
ऐसै महान संत का बड़ी खाटु के सभी
नागरिको की तरफ से नंमन । हमारे गांव
की घरती पर जितने आप के पाव पड़ते है
उतना ही मेरा गाँव धन्य होता जा रहा है ।
एक विनम्र निवेदन मेरे सभी गांव के
साथीयो ऐसै संतो से जब भी आप मिलो
इन्को सम्मान आदर करो ।
मे दोनो हाथ जोड़कर ऐसै संतो को दंडवत प्रणाम करता हु । —

By:Paramveer rathore

Khatu ka sabse bhavya sundar aur sabse bada mandir

11:03 Add Comment

श्री दीपेश्वर महादेव शिव बाग़
गाँव बरी खाटू, ३४१३०१
जिला नागौर, राजस्थान, भारत
फ़ोन: +९११५८३ २४९४००

बड़ी खाटू की बगीची की स्थापना
श्री महाप्रभुजी के सत्संग से अतिप्रभावित
बड़ी खाटू निवासियों ने उनसे चातुर्मास
उनके यहां बड़ी खाटू में करने की विनती की।
तब श्री महाप्रभुजी ने उन्हें समझाया कि
''भगवान तो भक्तों के वश में होते हैं। आप सभी
की यही इच्छा है कि मैं इस वर्ष चातुर्मास
यहीं करूं, आपकी इच्छा अवश्य पूरी हो
जाएगी। परन्तु एक बात का ध्यान रखना कि
साधु लोग किसी गृहस्थ के घर पर नहीं ठहरते हैं,
अत: गाँव के बाहर एकान्त व शान्त जगह पर
जहाँ आप उचित समझें वहीं पर चातुर्मास
करूंगा।'' श्री गुरुदेव के इन वचनों को सुनकर
भक्तों ने कहा, ''गुरुदेव, हमारे गाँव में पश्चिम
की ओर पहाड़ के नीचे कुछ मकानादि हैं। वहां
पर आप विराजने की कृपा कीजिये। वहाँ पर
कुछ कमी होगी तो आपकी आज्ञानुसार उसे
भी अवश्य ही पूरा करने का प्रयत्न करेंगे।''
इतने में धनिक सेठ श्री वेंकटलाल बजाज कहने
लगे, ''श्री महाप्रभुजी के विराजने के लिए मैं
अपनी ओर से एक कमरा बना दूंगा। इतनी सी
सेवा का अवसर मुझे भी प्रदान कीजिये।''
इन सब भक्त गणों के पवित्र आग्रह पर उन्होंने
अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। श्री
महाप्रभुजी अपने भक्तों की इस पवित्र
भावना से बहुत प्रसन्न हुए। श्री महाप्रभुजी ने
अपने भक्त गणों से कहा, ''मैं अवश्य ही
निश्चित समय पर आऊंगा।''
यह आज्ञा सुनकर सभी भक्त गण अति प्रसन्न
हुए। वे सब श्रीगुरुदेव की जय-जयकार करते हुए
प्रणाम करके, चरण रज को मस्तक पर लगाकर
वापस अपने-अपने घर चले गये।
बड़ी खाटू ग्रामवासियों ने चातुर्मास के
लिए उचित प्रबन्ध किया। उन्होंने खाटू से
पश्चिमी ढलान की ओर श्री दीपनारायण
भगवान की बगीची की स्थापना की एवं सेठ
श्री वेंकटलाल जी बजाज ने श्रीमहाप्रभुजी
के विराजने के लिए एक सुन्दर कमरा बनवाया।
महाप्रभुजी के परम शिष्य विश्वगुरु
महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानंद जी
ने इस आश्रम का भारतीय वैदिक परंपरा के
अनुसार निर्माण करके इस स्थान को
सुशोभित किया ।

श्री दीपेश्वर महादेव शिव बाग़
गाँव बरी खाटू, ३४१३०१
जिला नागौर, राजस्थान, भारत
फ़ोन: +९११५८३ २४९४००
ई-मेल: info@omashram.com
GPS 27.125428, 74.312109

Badi Khatu Sbbj bank details

10:36 Add Comment

Branch Name: Badi Khatu

IFSC Code:- SBBJ0011403,

Address:Purohito Ka Mohlla Badi Khatu, Nagaur - 341301

City : Chhoti Khatu
District : Nagaur
State : Rajasthan
MICR: 341003125

IFSC Code:- SBBJ0011403,

Branch Phone Number: 249009

State Bank of Bikaner and JaipurCustomer Care
Number : 1800-180-6005

Khatu ke jokes

Khatu ke jokes

00:08 Add Comment

मैडम: अगर स्कूल के सामने कोई बम दिखे तो क्या करोगे?

छोटू जी  :��थोड़ी देर में कोई ले गया तो ठीक, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे

गब्बर :- किता आदमी हा

कालिया :- सरकार 2

गब्बर :- और थे

कालिया :- 4

गब्बर :-फेर भी खाली हाथ आ गया

कालिया :-तेरा बाप bari  khatu ka हा बे

गब्बर :-मेरो नाम तो कोनी बतायो नी