जल स्वावलंबन अभियान मे जिला अध्यक्ष मंजू जी बाघमार ने किया आर्थिक सहायता का एलान।

जल स्वावलंबन अभियान मे जिला अध्यक्ष मंजू जी बाघमार ने किया आर्थिक सहायता का एलान।

20:39 Add Comment

जायल की विधायक महोदय व भाजपा की जिला अध्यक्ष मंजू जी बाघमार का बड़ी खाटू यूथ क्लब की तरफ से हार्दिक आभार मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत बड़ी खाटू पंचायत को जल संग्रहण करने के लिए 4.5 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने से बडी खाटू पंचायत मे करीब 437 से ऊपर जल स्रोत का निर्माण होगा !
युथ क्लब बड़ी खाटू सम्पूर्ण बड़ी खाटू के गांववासीयो से निवेदन करता है कि जिस दिन यह कार्यक्रम क्रियान्वित हो आप के आस पास ऊस दिन आप सब जो साधन से सहायता कर सके जैसै एक दिन अपना ट्रेक्टर भेजकर कोइ अपनी JCB भैजकर व युवा वर्ग अपना श्रमदान कर इस कार्यक्रम मे अपना सहयोग प्रदान करे इस से आने वाले समय मे गावँ मे मोजूद पानी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकेगा !


जितेंद्र सिंह को महाराजा गज सिंह द्वतीय द्वारा प्रशस्ति पत्र का सम्मान।

जितेंद्र सिंह को महाराजा गज सिंह द्वतीय द्वारा प्रशस्ति पत्र का सम्मान।

20:30 Add Comment

भाई जितेंद्र सिंह (सयोजंक युवा विकास मंच बड़ी खाटु ) को पुरे युथ क्लब परिवार की तरफ से बहुत बहुत शुभकामना !
राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन।

समारोह का आयोजन कैवाय सन्देश पत्रिका के तत्वधान में हनुवंत गार्डन जोधपुर में किया गया जिसकी अध्यक्षता जोधपुर महाराजा गज सिंह द्वतीय तथा मुख्य अतिथि शम्भू सिंह खेतासर अध्यक्ष बीज निगम राजस्थान सरकार, प्रो. डॉ. इन्द्रवदन आचार्य, हनुवंत सिंह खांगटा अध्यक्ष मारवाड़ राजपूत सभा, मेघराज सिंह सरंक्षक राजपूत विकास परिषद संस्थान, किशोर सिंह राठौड़ पूर्व अतिरिक्त रजिस्टार राजस्थान सरकार थे।
समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं एवं व्यक्तियों को जोधपुर महाराजा गज सिंह द्वतीय द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। बड़ी खाटु के जितेन्द्र सिंह को समाज में अच्छे कार्य करने एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज देश का नाम करने पर सम्मान किया गया।