Recent Posts

खाटू कि कुछ अद्भुत, दुर्लभ तस्वीरें।

खाटू कि कुछ अद्भुत, दुर्लभ तस्वीरें।

08:55 Add Comment

बड़ी खाटू ऐतिहासिक नगरी की कुछ अद्भुत दुर्लभ तस्वीरें।।

__________
खाटू नगरी कि कुछ अद्भुत, दुर्लभ तस्वीरें।

#RARE_Pics of #khaTu_Nagri

BadiKhatu.blogspot.com

Badi Khatu, nagaur : Rajasthan

***Please Share....

Follow on Facebook:
 Click Aapno Khatu 


रा.उ.मा. विद्यालय मे लक्ष्मण सिंह जी चम्पावत का कार्यकाल 7 वर्ष बाद पुनः आरंभ।

रा.उ.मा. विद्यालय मे लक्ष्मण सिंह जी चम्पावत का कार्यकाल 7 वर्ष बाद पुनः आरंभ।

00:46 Add Comment



बड़ी खाटू  ग्राम के समस्त ग्रामवासियों के लिए खुशी का बात है। कि सबके प्रिय श्री लक्ष्मण सिंह जी चम्पावत जी जो कि 7 वर्ष 7 माह बाद एक बार फिर से  राजकिय  उच्च  माध्यमिक  विद्यालय के प्रिंसिपल के रूप में पद स्थापित हुए है । इसके लिए जायल विधायक महोदया श्रीमती मंजू देवी बाघमार Manju Baghmar  अतुलनीय योगदान रहा है जिनके लिए समस्त युवा विकास मंच आपका आभार प्रकट करता है ।

।जय मां सरस्वती।


नीला हुआ खाटू का आकाश । हो गयी गर्मी की शुरुआत।

नीला हुआ खाटू का आकाश । हो गयी गर्मी की शुरुआत।

18:25 Add Comment

नीला हुआ खाटू का आकाश । हो गयी गर्मी की शुरुआत।

वैसे तो गर्मी की शुरुआत
फरवरी के अन्त से ही
हो गयी थी। पर 18 तारीख
को खाटू मे दूसरी
बारीश (बूंदाबांदी) हुई।

खाटू मे शाम 5:07 बजे
से मौसम मे बदलाव हुआ
जिसमें आकाश नीला हो
गया यह मौसम परिवर्तन
का अच्छा सुचक है।

हालांकि मौसम पिछले
कई दिनों से बादलों से
अधिक बादलों के कारण
मौसम मे परिवर्तन में होता रहा था।


जिसमें कभी बादल
होते तो कभी आकाश
साफ होता थे।

यह खाटू की दूसरी बारीश है
और इसी बारिश कि तरह
खाटू की पहली बारिश हुई।

जिसमे केवल कुछ देर की
हल्की बूंदाबांदी हुई।
जबकि मौसम पूरी शाम
कम ठंड से ठिठुरन वाला था। :)

और इसी के चलते रात में
कुछ देर की बिजली
कटौती भी हुई।


                    ।मौसम दिनांक।
                        18/3/17


परमवीर सिंह का पत्रिका वालो को उनके मनमाने तरीके से कार्य करने पर जवाब।

परमवीर सिंह का पत्रिका वालो को उनके मनमाने तरीके से कार्य करने पर जवाब।

06:42 Add Comment

एक विश्लेषण बडी खाटू के पत्रिका के  पत्रकार की न्यूज़ का जिससे युवा विकास मंच के नाम से alergy लग रही है।
युवा विकास मंच द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पहले भी किया जाता रहा है लेकिन होता हर बार यही है।इसी कड़ी में  कल हमारे पत्रिका के डिजाइनर पत्रकार को खबर लगाने के लिए कहा गया था तब खबर तो लगाई पर उसमे अपने हिसाब से तोड़ मरोड़ कर  लगाई जिसमे कही भी युवा विकास मंच बडी खाटू का नाम का जिक्र तक नहीं किया  और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है आगे भी कई बार हो चूका है ।यह बड़ी खाटू गाँव के लिए बड़ी विडम्बना की बात है कि कोई गांव के बारे में सही सोच रखता है या कुछ अच्छा किया जाता हो तो लोगो को खुजली होनी शुरू हो जाती है ।  इसका मतलब यह नहीं है कि युवा विकास मंच को अपने कार्यो का प्रचार करना है बल्कि यह है हमारे ग्रामवासियों को और आस पास के क्षेत्र वालो को गाँव के प्रति किये गए अच्छे कार्यो की जानकारी करवाना है। इससे एक कहावत चरितार्थ होती है  (बाड़ में मुत्या बेर कोणी निकले) इसीलिए मैंने दैनिक भास्कर दैनिक नवज्योति पंजाब केसरी में न्यूज़ लगवाई जो मैंने ऊपर भेजी है। सभी ग्रुप में भिजवाए ताकि हमारे डिजाइन में पत्रकार की सोच के बारे में सब को पता लग सके और  असलियत सामने आए


नीचे पत्रिका की न्यूज़ और अन्य अख़बारों में आयी न्यूज़ भेजी जा रही है जिसे पढ़  कर आप विचार करे




                परमवीर राठौड़


नरेन्द्र मोदी जी का देश, गांव और गली गली को सन्देश।

नरेन्द्र मोदी जी का देश, गांव और गली गली को सन्देश।

04:48 Add Comment

यदि भारत के 121 करोड़ लोगों में से सिर्फ 10% लोग प्रतिदिन 10 रुपये का रस पियें तो महीने भर में होता है लगभग " 3600 करोड़ "...!!!!

अगर आप...
कोका कोला या पेप्सी पीते हैं
तो ये " 3600 करोड़ " रुपये
देश के बाहर चले जायेँगे...।

कोका कोला, पेप्सी जैसी कंपनियाँ प्रतिदिन
" 7000 करोड़ " से ज्यादा लूट लेती हैं..।

आपसे अनुरोध है क आप...
गन्ने का जूस/ नारियल पानी/ आम/ फलों के रस आदि को अपनायें और
देश का " 7000 करोड़ " रूपये बचाकर हमारे किसानों को दें...।

" किसान आत्महत्या नहीं करेंगे.."

फलों के रस के धंधे से
" 1 करोड़ " लोगो को रोजगार मिलेगा और 10 रूपये के रस का गिलास 5 रूपये में ही मिलेगा...।

स्वदेशी अपनाओ,
राष्ट्र को शक्तिशाली बनाओ..।

और ये मेसेज तीन लोगों तक जरुर पहुँचाये..
मैसेज रुकना नहीं चाहिए..
Cocacola
Maggi
Fanta
Garnier
Ravlon
Lorial
Huggies
Pampars
MamyPoko
Libro
Levis
Nokia
Macdownalds
Calvin clin
Kit kat
Sprite
Nestle
Pepsi
KFC

ये
इसी लिए इन कंपनी के मार्केट भाव भी गिर गए है।

🇮🇳 aap ke jitne bhi group ho us pe send kar na plZ

-कोलगेट
नही था तो क्या भारत में
पति पत्नी साथ
नही सोते थे ?

-
फेयरलवली नही थी तो क्या सब
भारतीय
नारी काली थी ?
.
- स्कर्ट
नही थी तो क्या भारत
में
लडकियां पढती नही थी ?
.
-
डिस्को नही था तो क्या भारत
में संगीत
नही था
.
- पैंटीन
नही था तो क्या सब गंजे
हो जाते थे ?
.
-
अंग्रेजी नही थी तो क्या भारत
में कोई
ज्ञानी नही था ?
.
.
स्वदेशी अपनाए देश बचाएे
अगर
सभी भारतीय 90
दिन तक
कोई
भी विदेशी सामान
नहीं ख़रीदे...
.
.
तो भारत
दुनिया का दूसरा सबसे
अमीर देश बन सकता है..
.
.
सिर्फ 90 दिन में ही भारत के
2 रुपये 1 डॉलर के बराबर
हो जायेंगे..
.
.
हम सबको मिल कर
ये कोशिश आजमानी चाहिए
क्युकी ये देश है हमारा..!!!!
.
.
हम जोक्स फॉरवर्ड करते हे.
इसे भी इतना फॉरवर्ड
करो की पूरा भारत इसे पढ़े ...
और
एक आन्दोलन बन जाय……!!

                      धन्यवाद।


राजकीय बालिका विद्यालय गौरव पथ समारोह एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम ।

राजकीय बालिका विद्यालय गौरव पथ समारोह एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम ।

10:15 Add Comment


सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंजु जी का
आगमन समय 11.30का था।
पर किसी अन्य कार्यों में समय लगने के कारण इसे 12.30 रख दिया।

फिर भी कार्यक्रम में   2 से 4 घंटे तक की देरी हुई
क्यूंकि मंजु जी के बिना कार्यक्रम की शुरुआत नहीं हो सकती थी।

हालांकि इस स्थिति में सभी को कई परेशानिया आई पर अपने मुख्य अतिथि के लिए इतना करना सब ने अपना फर्ज समझा।




इस कार्यक्रम में मंजु जी ने बालिकाओं व उनके विद्यालय के लिए कई योजनाएं व आर्थिक सहायता का एलान किया है
जिसमें बालिका विद्यालय को 12वी तक करने की भी योजना थी।



               मंजु जी
व       सभी ग्राम वासियों
       को हार्दिक नमन बधाई


जल स्वावलंबन अभियान मे जिला अध्यक्ष मंजू जी बाघमार ने किया आर्थिक सहायता का एलान।

जल स्वावलंबन अभियान मे जिला अध्यक्ष मंजू जी बाघमार ने किया आर्थिक सहायता का एलान।

20:39 Add Comment

जायल की विधायक महोदय व भाजपा की जिला अध्यक्ष मंजू जी बाघमार का बड़ी खाटू यूथ क्लब की तरफ से हार्दिक आभार मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत बड़ी खाटू पंचायत को जल संग्रहण करने के लिए 4.5 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने से बडी खाटू पंचायत मे करीब 437 से ऊपर जल स्रोत का निर्माण होगा !
युथ क्लब बड़ी खाटू सम्पूर्ण बड़ी खाटू के गांववासीयो से निवेदन करता है कि जिस दिन यह कार्यक्रम क्रियान्वित हो आप के आस पास ऊस दिन आप सब जो साधन से सहायता कर सके जैसै एक दिन अपना ट्रेक्टर भेजकर कोइ अपनी JCB भैजकर व युवा वर्ग अपना श्रमदान कर इस कार्यक्रम मे अपना सहयोग प्रदान करे इस से आने वाले समय मे गावँ मे मोजूद पानी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकेगा !